अररिया में सियासी भूचाल : भाजपा नेता संजीव पासवान राजद में शामिल तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता, पूर्व सांसद सुकदेव पासवान भी रहे साक्षी

Breaking news News बिहार

अररिया।

लोकतंत्र के महापर्व वोटर अधिकार यात्रा के बीच रविवार को अररिया की राजनीति ने नया मोड़ ले लिया।
अररिया सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में रानीगंज के सक्रिय भाजपा नेता संजीव पासवान ने भाजपा का दामन छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण कर ली।

तेजस्वी ने दिलाई सदस्यता, सुकदेव पासवान रहे मौजूद

राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संजीव पासवान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजय यादव भी मंच पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम की सबसे खास बात रही कि पूर्व सांसद और वरिष्ठ राजद नेता सुकदेव पासवान भी वहां मौजूद थे।
अपने ही बेटे संजीव पासवान को राजद परिवार का हिस्सा बनते देख वे भावुक भी हुए।

संजीव पासवान का ऐलान

सदस्यता ग्रहण करने के बाद संजीव पासवान ने कहा—
“मेरे पिता कई वर्षों से राजद के सच्चे सिपाही रहे हैं। मैं भी उनके पदचिह्नों पर चलते हुए रानीगंज विधानसभा और जनता की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित रहूंगा।”

उनका यह बयान सीधे तौर पर रानीगंज की सियासत को गरमाने वाला संकेत माना जा रहा है।

भीड़ और नेताओं की मौजूदगी से गूंजा सर्किट हाउस

सदस्यता कार्यक्रम में राजद परिवार के कई अहम चेहरे मौजूद रहे, जिनमें –
दुखमोचन यादव (पूर्व मुखिया), सुनील यादव, राजेन्द्र यादव, संतोष यादव, शेखर भोला मेहता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम स्थल जयकारों और नारेबाजी से गूंज उठा।

रानीगंज में बदलते समीकरण

संजीव पासवान का भाजपा छोड़कर राजद में शामिल होना न सिर्फ स्थानीय राजनीति में हलचल मचाने वाला कदम है, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव में रानीगंज सीट पर समीकरण बदलने का संकेत भी दे रहा है।
तेजस्वी यादव की मौजूदगी और संजीव पासवान की एंट्री ने राजद कार्यकर्ताओं के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया।