
सीतामढ़ी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ गया है। इसी सिलसिले में सीतामढ़ी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रकटू प्रसाद ने यात्रा कॉर्डिनेटर एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री असलम शेख से दरभंगा स्थित परिसदन में मीटिंग की। इस दौरान सीतामढ़ी जिला में यात्रा के संभावित कार्यक्रमों, संगठनात्मक रणनीति और जनसंपर्क अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने बताया कि राहुल गांधी की यह यात्रा आम जनता के संवैधानिक अधिकार, लोकतंत्र की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए निर्णायक होगी। उन्होंने कहा कि बिहार विशेषकर सीतामढ़ी जैसे सीमावर्ती ज़िलों में जनता रोज़गार, पलायन और मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं से जूझ रही है। ऐसे में राहुल गांधी का संदेश सीधा जनता तक पहुँचना बहुत महत्वपूर्ण है।

यात्रा कॉर्डिनेटर असलम शेख ने कहा कि राहुल गांधी का यह अभियान केवल कांग्रेस का कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक की आवाज़ है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से जनता को यह बताया जाएगा कि वोट केवल अधिकार नहीं, बल्कि भविष्य निर्माण की सबसे बड़ी ताक़त है।
इस मुलाकात के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश और अधिक बढ़ गया है। रकटू प्रसाद ने जिला कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे पूरी ताक़त से इस यात्रा को सफल बनाने में जुट जाएँ, ताकि राहुल गांधी का संदेश गाँव-गाँव और घर-घर तक पहुँचे।
वहीं इस दौरान जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने बिहार कांग्रेस प्रभारी सचिव सुशील पासी का दरभंगा में स्वागत किया।