बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी : डीएम/एसपी

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । जिले में चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। यह प्रतियोगिता 18 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें अंडर–14 एवं अंडर–16 आयु वर्ग (कक्षा 5 से 10 तक) के छात्र–छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।

उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने खेल शिक्षकों से बच्चों को प्रतिस्पर्धात्मक भावना से ओत-प्रोत करने की अपील की ताकि वे अपनी पसंदीदा खेल विधाओं में भविष्य में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ाती हैं और छोटे स्तर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करती हैं। डीएम ने खिलाड़ियों को केवल जीत पर ध्यान केंद्रित न करने बल्कि अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएँ बच्चों को नशामुक्त और अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करती हैं। खेल से टीम भावना, धैर्य और परिश्रम की आदत विकसित होती है, जो आगे चलकर जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में मोबाइल और टीवी की बढ़ती आदतों से दूर रखने के लिए खेल सबसे बेहतर साधन है। एसपी ने खिलाड़ियों से अपील की कि वे खेल को केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित न रखें बल्कि इसे जीवन का हिस्सा बनाएं।

जिला खेल पदाधिकारी, सीतामढ़ी ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर–14 वर्ग में 476 और अंडर–16 वर्ग में 833 बालक–बालिकाएँ भाग ले रहे हैं। प्रत्येक प्रखंड से 8 दल सहायक सहित कुल 136 शारीरिक शिक्षा शिक्षक/शिक्षिकाएँ तथा जिला स्तर पर 53 तकनीकी सहायक प्रतियोगिता संचालन में सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि एथलेटिक्स में अंडर–14 वर्ग हेतु क्रिकेट थ्रो बॉल, 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद जबकि अंडर–16 वर्ग हेतु क्रिकेट थ्रो बॉल, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ और लंबी कूद की स्पर्धाएँ होंगी। वहीं साइक्लिंग खेल विधा में अंडर–14 और 16 बालक वर्ग के लिए 5 किलोमीटर तथा बालिका वर्ग के लिए 3 किलोमीटर रोड रेस आयोजित की जाएगी। प्रत्येक प्रखंड से बालक–बालिका वर्ग के एक–एक खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं।