
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शुक्रवार को कस्बे में देश का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस मौके पर तहसील कार्यालय में एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा ने,कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र नगर, नगर पंचायत में चैयरपर्सन रेनू कुलदीप बालियान ने कर्मचारियों व सभासदों के साथ, क्षेत्र पंचायत कार्यालय में बीडीओ सोनिका चौधरी, बाल विकास परियोजना कार्यालय में इंचार्ज पंकज कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ अजित राठी, इसके अलावा गोचर महाविद्यालय में अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह, बिल क्लिंटन स्कूल में रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना, जैन इंटर कालेज में प्रधानाचार्य दीपक श्रीवाल, चमनलाल दिगम्बर जैन कन्या इंटर कालेज में प्रबन्धक विरेश जैन, चौधरी हरि सिंह कन्या महाविद्यालय में प्रबन्धक डॉ विक्रम सिंह पँवार, इंडियन एजुकेशन पब्लिक स्कूल में प्रधनाध्यापक किशोर सैनी ने ध्वजारोहण करते हुए देश के अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावभपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सभी शिक्षण संस्थाओं में बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर देश के अमर शहीदों के बलिदान को याद किया।