
सीतामढ़ी । रीगा प्रखण्ड अंतर्गत रेवासी पकड़ी गांव में श्री समाज सुधारक पुस्तकालय के तत्वावधान में एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव एवं आसपास के उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीगा के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना थे, जिनके हाथों से प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान पत्र, मोबाइल एवं डिक्शनरी भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर श्री टुन्ना ने कहा कि, शिक्षा ही समाज के परिवर्तन का मूल आधार है। आज जिन बच्चों को सम्मान मिल रहा है, वे कल देश का नाम रोशन करेंगे। हमारी कोशिश है कि हर गांव में शिक्षा को लेकर सकारात्मक माहौल बने। कार्यक्रम में कई बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।