उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की आयोजित बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नगर कार्यकारिणी का गठन करते हुए नवीन गुप्ता को नगरध्यक्ष व ऋषभ सिंघल को महामंत्री जबकि संदीप मित्तल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

कस्बे के इस्लामनगर रोड़ पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयवीर राणा के नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की नगर इकाई का गठन करते हुए नवीन गुप्ता को नगर अध्यक्ष, ऋषभ सिंघल को महामंत्री जबकि संदीप मित्तल को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा उधर युवा नगर इकाई का भी गठन किया गया है जिसमें राजेश गोयल को नगर अध्यक्ष, नितिन छापड़ा को महामंत्री व विभोर गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि संगठन देश के सभी राज्यों में विगत 26 वर्षों से व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष कर अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारी भी शासन के निर्देशों का पालन करते हुए पारदर्शिता पूर्ण तरीके से अपने व्यापार करें। जिला अध्यक्ष जयवीर राणा ने संगठन की नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि व्यापारी एकजुट होकर एक दूसरे के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करें और व्यापारियों में एकजुटता का भाव पैदा कर सभी को साथ लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करें। इस मौके पर व्यापारियों ने नगर इकाई के नवगठित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है। इस दौरान दीपक सिंघल, सोनू गुप्ता, शिवकुमार चौधरी, प्रदीप गुप्ता, अनुज शर्मा, धर्मेस गुप्ता, संजय सिंघल, प्रियंक अग्रवाल सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।