उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान भारत सूर्योदय सेवा ट्रस्ट एवं परवाह स्पोर्ट्स एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं सहित 55 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

रविवार को कस्बे में हाइवे पर स्थित एक बैँकवट हाल में भारत सूर्योदय सेवा ट्रस्ट एवं परवाह स्पोर्ट्स एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन उप्र सरकार में औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने फीता काटकर किया। प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक चले शिविर में महिलाओं सहित 55 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि मनुष्य के जीवन में रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी दूसरे को नया जीवन मिलता है। इसलिए सभी को अपने जीवन में प्रत्येक बार रक्तदान करते रहना चाहिए। राज्यमंत्री प्रतिनिधि कृष्ण चन्द सैनी व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद कौशिक ने कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य में कमजोरी नहीं आती बल्कि स्वास्थ्य में लाभ होता है और शीघ्रता से शरीर में नये रक्त का संचार होता है।शिविर में युवाओं सहित महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अंत में कार्यक्रम संयोजक सन्नी अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सुंदर चौहान, बृजेश सैनी, मुनेश सैनी, हैदर चौधरी, मुस्तकीम चौधरी, चौधरी बलराज सिंह, प्रधान जयराज सिंह पँवार, दिग्विजय शर्मा आदि सहित काफी संख्या में गनमान्य लोग उपस्थित रहे।