सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान खाद्य औषधि एवं प्रशासन विभाग की टीम ने एक वैन से मिल्क का नमूना सीज किया वहीं चाउमीन फैक्ट्री में पहुंचकर साफ सफाई रखने 7 दिन के भीतर मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस बनवाए जाने के कड़े निर्देश दिए हैं।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शुक्रवार को खाद्य औषधि एवं प्रशासनिक विभाग टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ फिर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित सिंह के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया तो इसी दौरान बाईपास पर रोड पर एक वैन को टीम ने खंगाला जिसमें मिल्क केक मिला। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने तत्काल मिल्क केक का नमूना लेकर जांच को भेज दिया। टीम के आने की खबर कस्बे में जंगल की आग की तरह फैल गयी। लोग अपने अपने बचाव में लग गए। बताया गया कि मिल्क केक की गाड़ी इस्लामनगर निवासी विशाल सैनी की है। बाद में टीम पीठ बाजार में पानी की टँकी के पास चाउमीन फैक्ट्री में पहुंची जहाँ टीम ने फैक्ट्री स्वामी को साफ सफाई रखने व शुद्ध पानी का इस्तेमाल करने को नोटिस दिया गया साथ ही आगामी सात दिनों के भीतर मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस बनवा लेने की भी चेतावनी दी गयी। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि चाउमिन फैक्ट्री स्वामी दिनेश पाल को साफ शब्दों में लिखित में चेतावनी दी गई है कि एक सप्ताह के भीतर उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस न बनवाया तो फैक्ट्री को सीज कर दिया जाएगा। विभाग की इस कार्रवाई से नगर में हड़कंप मचा रहा एवं दुकानदार टीम के होने की खबर एक दूसरे को फोन पर देते हुए टीम से बचते नजर आए।