मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
बढ़ते हुए ठंड और आगामी मौसम को देखते हुए जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मोतिहारी नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के साथ शहर में संचालित वृद्धजन आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान वृद्धजनों के लिए आवश्यक उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई। वृद्धजन आश्रय स्थल में आवासित नागरिक गणों के लिए भोजन, कंबल, हीटर, आवासन की अन्य सुविधाएं उपलब्ध थी। आवश्यकता को देखते हुए अतिरिक्त शौचालय, मच्छरदानी, अतिरिक्त स्नानागार की व्यवस्था भी की जा रही है।
उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि आवासित वरिष्ठ नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा गुणवत्ता पूर्ण भोजन के साथ नियमित स्वास्थ्य जांच भी करवाई जाए।