सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान ठंड बढ़ने के साथ ही कस्बे में चोर भी सक्रिय हो गए है। बीती रात चोरो ने प्राथमिक विधालय का ताला तोड़कर रसोई से गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



बीती रात कस्बे के मोहल्ला इकराम में स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 में घुसकर चोरों ने रसोई के गेट का ताला तोड़कर वहां रखा गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। घटना का पता सोमवार को उस समय चला जब स्कूल स्टाफ स्कूल पहुंचा। घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू ने बताया कि वह छुट्टी पर गई हुई थी। सोमवार को स्कूल स्टाफ से चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर वह स्कूल में पहुँची तो पता चला कि बाहर से गेट बंद था। अंदर से रसोई में रखा गैस सिलेंडर चोर ताला तोड़कर दीवार के रास्ते चोरी कर ले गए। प्रधानाध्यापिका की अनुपस्थिति में कार्यवाहक इंचार्ज अध्यापिका मुसर्रत ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है।