मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का जिले के कल्याणपुर लोकल सांगठनिक सम्मेलन आज भवन छपरा में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने देश के अंदर महंगाई बेरोजगारी के साथ-साथ बढ़ते सांप्रदायिक हमले पर चिंता जाहिर करते हुए आम लोगों को कतार में खड़ा कर संगठन को मजबूत बनाने एवं इस समस्या से मुक्ति पाने हेतु अभियान चलाने का अपील पार्टी कार्यकर्ताओं से की। श्री मिश्र ने नौजवान एवं छात्रों के साथ-साथ किसान एवं मजदूर वर्ग को समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए जाति एवं संप्रदाय के इधर समाजवाद के तरफ रुख करने का आह्वान किया। सम्मेलन में मंत्री संतोष कुमार ने विगत 3 वर्षों के किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लेकर प्रतिवेदन को समृद्ध बनाते हुए सब सम्मति से पास किया। स्मार्ट मीटर 5 डिसमिल जमीन सहित अन्य मुद्दों पर संघर्ष करने का प्रस्ताव सर्व समिति से पारित किया। जिसके बाद 7 सदस्यीय लोकल संगाठनिक कमिटी का गठन किया गया। जिसके मंत्री कामरेड सुकुल भगत सर्वसमिति से चुने गए। सम्मेलन की अध्यक्षता शुक्ला भगत ने की। सम्मेलन का शुरुआत झंडोतोलन, शाहिद बेदी पर पुष्पर्पण से हुआ। मौके पर पातीराम मुखिया, हेमंत कुमार, विनय कुमार, किशोर कुमार, भारत पासवान, दीपक कुमार, नवीन कुमार, महेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किया।
जिला सम्मेलन के लिए 6 प्रतिनिधि का चुनाव किया। जिसमें शुक्ला भगत पातीराम मुखिया नवीन कुमार भारत पासवान हेमंत कुमार संतोष कुमार, ओमप्रकाश पाठक का नाम चयनित किया गया।