रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को विधायक देवेंद्र निम सहारनपुर दिल्ली रोड पर नई बनने वाली तहसील के भवन निर्माण का शिलान्यास करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने फीता काटकर 8 करोड़ 66 लाख की लागत से बनने वाले स्थाई तहसील के भवनों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 17 वर्षों से स्थाई तहसील का सपना देख रहे थे। मेरी विधानसभा के लोगों का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में रामपुर मनिहारान तहसील को अस्थाई तहसील का दर्जा मिला था।तभी से तहसील नगर के देवबंद रोड स्थित मंडी समिति परिसर की भूमि पर चल रही थी।तभी से बार एसोशिएशन से जुड़े अधिवक्ता स्थाई तहसील भवन निर्माण की मांग कर रहे थे। जिनका सपना भजापा सरकार में पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से जो वादे किए थे वह शत प्रतिशत पूरे किए जा रहे हैं।अब से पहले की सरकार में धरातल पर कभी इतना काम नहीं हुआ जितना बीजेपी सरकार में हो रहा है। देश के हर वर्ग जे लोगो को बिना किसी भेद भाव केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बीजेपी सरकार में हर वर्ग खुशहाल है यही वजह है कि योगी व मोदी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रवीण सैनी,ब्रह्मसिंह, मेघराज पँवार,गौतम चौधरी,विकास चौधरी, विशालदेव गुर्जर,योगेश पँवार,सूरज वाल्मिकी आदि काफी लोग मौजूद रहे।