जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड एवं मखदुमपुर प्रखंड में तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन के अंतिम दिन काफी संख्या में पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के लाखापुर पंचायत से बहादुर सिंह,नोआवाॅ पंचायत से अशोक शर्मा,प॑डौल पंचायत से स॑तोष कुमार शर्मा एवं धन॑जय कुमार,रतनी पंचायत से दयानंद सिह उर्फ़ रमेश कुमार,सोहरैया पंचायत से जसन यादव सहित अन्य लोगों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी स॑जय कुमार पाण्डेय ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज 18 नवंबर को समाप्त हो गया। वही उन्होंने बताया कि 19/20 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच एवं 22 नवंबर को छंटनी के साथ साथ चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज 18 को कुल 17 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद पर नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया तथा 75 लोगों ने सदस्य पद पर नामांकन पत्र दाखिल किया। वही उन्होंने बताया बीते 16 नवंबर से नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा था। जिसमें कुल अध्यक्ष पद के लिए 40 उमीदवार नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया, तथा सदस्य पद के लिए कुल 161 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही उन्होंने बताया कि दिनांक 29 नव॑बर को मतदान होगा तथा 30 नवंबर को मत पत्रों की गिनती की जाएगी और उसी दिन विजयी उमीदवार को सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।