
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
देर शाम पीठ बाजार से राम बारात का शुभारंभ नमन जैन, मनोज जैन, संजय गुप्ता आदि ने फीता काटकर किया। बारात में शिव पार्वती, भरत शत्रुघन विश्वामित्र गणेश जी की झांकियां दर्शकों के आकर्षण बनी हुई थी। बैंड बाजे धार्मिक गीतों से वातावरण को धर्म मय बना रहे थे। श्रद्धालुओं ने बारात का जगह जगह भव्य स्वागत किया।

समाजसेवी डाक्टर रामनिवास ने अपने निवास पर सभी को भोज कराया। बारात कस्बे में विभिन्न स्थानों से होते हुए रामलीला स्थल पर पहुंची जहां आरती के बाद प्रसाद वितरित कर समापन हुआ। इस दौरान रामलीला के निर्देशक ईसम सिंह सैनी, प्रीतम सिंह सैनी, प्रधान संजय गुप्ता, महामंत्री अनिल जैन, कोषाध्यक्ष चौधरी बृजपाल पंवार,डॉ रामनिवास सैनी, अशोक जैन, मास्टर कन्नू, मोनुपाल, दिनेश शर्मा, प्रदीप कश्यप, अजय पंवार, नमन जैन,सन्नी सैनी आदि का सहयोग रहा।
