
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
बुधवार को विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन की इकाई रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स की शिक्षण संस्था हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल व बिल क्लिंटन स्कूल के सेमिनार में पहुंचे मुख्य अतिथि सीएचसी अधीक्षक डाक्टर अजित राठी व अन्य अतिथियों का प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना, हिलेरी क्लिंटन क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य सनीस वीएम, बिल क्लिंटन स्कूल के प्रधानाचार्य एसपी सिंह, वीनू शर्मा व स्टाफ ने स्वागत किया। कार्यक्रम का उदघाटन डाक्टर अजित राठी ने फीता काटकर किया। तदोपरांत सेमिनार में पहुंचे पंजाब अमेटि यूनिवर्सिटी के अमित कुमार व नेहा सिंह, यूपीईएस यूनिवर्सिटी ऑफ टुमारो, पर्ल एकेडमी, बेनेट यूनिवर्सिटी, हरिद्वार यूनिवर्सिटी, महर्षि मकेडेश्वर मुलाना अम्बाला, द कालिज कोर्स, सिजीएई लान्ड्रान मोहाली से मनजीत पंवार, केआर मंगलम यूनिवर्सिटी संचित सचदेवा, ग्रुप ऑफ कालिज झँझिरी प्रदीप कुमार, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी खरर पंजाब शुभम त्यागी, डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी से अमन अग्रवाल व सौरभ राणा, एल्पाइन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट देहरादून से हरीश पुंडीर, रितेश उनियाल, जीएन आई ओ टी विख्यात शैक्षणिक विश्वविद्यालयों के कैरियर काउंसलरों ने छात्र छात्राओं को पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्र छात्राओं ने 12वी कक्षा के बाद किये जाने वाले कोर्स के बारे में भी जानकारी ली। फाउंडेशन के संस्थापक विनोद गुप्ता व चैयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा सहित बोर्ड़ सदस्यों ने आयोजित सेमिनार के लिए शुभकामनाएं दी। प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना ने अतिथियों का संस्थान में पधारने पर आभार प्रकट किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य अंजू, प्रतिभा पल्लवी रहेजा, प्रिय शैरोन, मिनाक्षी भंडारी, निकिता देवरी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
