चंपारण की खबर::पोषण का महत्व बताते हुए आँगनबाड़ी केंद्रों पर मना गोद भराई का रस्म                            

Breaking news News बिहार

                  

– गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है लक्ष्य : डीपीओ


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।


जिले के पकड़ीदयाल, ढाका,
फेनहारा,घोड़ासाहन,कल्याणपुर व अन्य आँगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण का महत्व बताते हुए आँगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई का रस्म मनाया गया। ताकि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हो एवं उनके गर्भ में पल रहा बच्चा भी पूर्णतः स्वस्थ हो। इस सम्बन्ध में जिले के आईसीडीएस की डीपीओ कविता कुमारी ने बताया की 30 सितंबर तक जिले में पोषण को लेकर जागरूकता फैलाई जा रहीं है वहीं जन जागरूकता के उद्देश्य से प्रति दिन 5-5 गतिविधियों को
संचालित करने, गोद भराई कराने व रैलीयाँ संचालित करने का निर्देश दिया गया है।वहीं उन्होंने बताया की पोषण माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकरसम्मानित किया जाएगा। पकड़ीदयाल के वार्ड संख्या-10 में  जागरूकता रैली, गोदभराई आयोजित की गईं इस दौरान रैली में ‘सही पोषण देश रौशन’, ‘हम सब ने ठाना है कुपोषण दूर भगाना है’ जैसे नारे लगाए गए। रैली का उद्देश्य लोगों को सही पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना है।कल्याणपुर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 56 में
एनीमिया व कुपोषण से बचाव को बेहतर पोषण के लिए हरी सब्जियाँ, साग,ताजे फल,दूध का सेवन करने का सलाह दिया गया ताकि कुपोषण से बचाव हो सके।