सीपीआई का गांव सभा का आयोजन

Breaking news News बिहार


( रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा जिला में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी घाटकोसुम्भा प्रखंड के ओरैया गांव मे पार्टी के नेता राम चरित्र रविदास के अध्यक्षता में गांव सभा की गई। सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि देश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के वजह से आसमान छुटी महंगाई से आम जनमानस तरसत है,केंद्र सरकार गरीबों को मिलने वाले अनाज केवाईसी के नाम पर कई जरूरतमंद लागू को वंचित रहने के लिए विवश कर रखी है, गरीबों के मिलने वाली पक्का मकान राशि के अभाव में आज भी जरूरतमंद गरीब वंचित है, किसानों को खाद बीज मे बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही है। किसानों को मिलने वाली अनुदान की राशि जरूरतमंद किसानों को नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पैटर्न पर ही बिहार सरकार भी सभी जरूरतमंद गरीबों को 5 डिसमिल जमीन बृध्दा- विधवा पेंशन और पीने का पानी सभी गरीबों देने मे अक्षम साबित हो रही है, भ्रष्टाचार चरम पर है, सरकार ने गरीब महिलाओं को रोजगार के लिए ₹200000 देने का वादा भी चालू नही हुआ। उन्होंने सभी किसान मजदूर छात्र नौजवान एवं महिलाएं से अपील करते हुए कहा कि 5 सितंबर को भ्रष्टाचार और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रतिरोध मार्च निकल जाएगी, साथ ही साथ समस्याएं का समाधान नहीं हुआ तो 28 सितंबर को शेखपुरा समाहरणालय के समक्ष विशाल जन आक्रोश प्रदर्शन जिले भर के गरीब गरबा शोषित पीड़ित मजदूर -किसान, छात्र नौजवान महिलाएं को संगठित करके किया जाएगा। गांव सभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहायक जिला सचिव गुलेश्वर यादव वरिष्ठ नेता शिवबालक सिंह चंद्रभूषण प्रसाद भाकपा के नीधीश कुमार गोलू ललित शर्मा समेत गांव के किसान मजदूर 4 नौजवान एवं महिलाएं उपस्थित थे।