चंपारण की खबर::बिहार सरकार के मंत्री पुत्र पर टेंडर वापस नहीं लेने पर जान से मारने का आरोप, एफआईआर दर्ज

Breaking news News बिहार


– मामले में कुंदन कुमार के अलावा कुख्यात अपराधी राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया, सिगरेट सिंह और विकास सिंह को आरोपी बनाया


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान के पुत्र कुंदन कुमार पर टेंडर वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस मामले में एक  स्थानीय ठेकेदार संजीव कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह ने मंत्री पुत्र पर मोतिहारी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
ठेकेदार का कहना है कि टेंडर वापस न लेने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में कुंदन कुमार के अलावा तीन अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है, जिनमें कुख्यात अपराधी राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया, सिगरेट सिंह और विकास सिंह शामिल हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यह मामला तब सामने आया जब ठेकेदार संजीव कुमार सिंह ने तुरकौलिया प्रखंड में एक काम के लिए मोतिहारी डिविजन में टेंडर डाला। टेंडर डालने के दो दिन बाद, उन्हें कुछ लोगों ने फोन करके राहुल सिंह से बात करने को कहा। राहुल सिंह ने फोन पर उन्हें टेंडर वापस लेने के लिए कहा। ठेकेदार संजीव कुमार ने बताया कि, बीते ‘2 फरवरी 2024 को तुरकौलिया प्रखंड के एक काम के लिए मैंने मोतिहारी डिविजन में टेंडर डाला था। टेंडर डालने के दो रोज बाद कुछ लोगों ने मेरे घर पर आकर बोला कि राहुल सिंह से बात करिए। फोन पर राहुल सिंह ने कहा कि आप टेंडर उठा लीजिए। जब हमने टेंडर वापस लेने से मना कर दिया और कहा कि मेरे पास कोई काम नहीं है, इसलिए हम टेंडर वापस नहीं उठाएंगे।’इसके बाद, उन्होंने अरेराज डिवीजन के हरसिद्धि प्रखंड में सड़क निर्माण के लिए एक और टेंडर डाला। उन्हें यह टेंडर मिल गया, लेकिन इसके बाद उन्हें मंत्री के बेटे कुंदन पासवान का फोन आया। ठेकेदार के मुताबिक, ‘कुंदन पासवान ने उन्हें धमकी दी। कुंदन ने कहा कि अरेराज डिवीजन में हरसिद्धि प्रखंड में रोड के काम के लिए टेंडर डाला था। जिससे नाराज होकर गन्ना मंत्री कृष्ण नंदन पासवान के बेटे कुंदन पासवान ने फोनकर मुझे धमकाना शुरू कर दिया। मंत्री पुत्र ने कहा कि आपको केवल मेरा ही क्षेत्र मिल रहा है। आप टेंडर वापस ले लीजिए, नहीं तो ठीक नहीं होगा। यह सुन कर मैंने फोन काट दिया। उसके बाद सिगरेट सिंह ने फोन किया, फिर मेरे पास विकास सिंह का फोन आने लगा लेकिन मैंने टेंडर वापस नहीं लिया। उसके बाद ये लोग मेरा रेकी कराने लगे, जिस कारण मैंने बाहर निकलना कम कर दिया।’  उन्होंने मोतिहारी एसपी से मुलाकात की और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। ठेकेदार का आरोप है कि फरवरी में उन्होंने मोतिहारी डिविजन में जो टेंडर डाला था, उसे जानबूझकर फंसा कर रखा गया है। एसपी ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है। इसके बाद, उन्होंने नगर थाने में मंत्री पुत्र समेत चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
इस मामले में मंत्री पुत्र कुंदन पासवान ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि यह उनके पिता की छवि खराब करने की साजिश है। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता की राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए विरोधियों की यह साजिश है। लगातार हम पर आधारहीन आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जनता सब जान रही है, वह ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आने वाली है।