सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानश्री दिगम्बर जैन समाज के तत्वधान में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


रविवार को प्रातः प्राचीन मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा श्री जी का अभिषेक कर शांतिधारा विद्यासागर मनोज जैन एवं विनोद कुमार अमित जैन के परिवार द्वारा की गई उसके बाद पार्श्वनाथ भगवान की पूजा कर भगवान को 23 किलो का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया जिसका सौभाग्य योगेश कुमार हर्षित जैन को प्राप्त हुआ। बैंड बाजे के साथ मंदिर की परिक्रमा की गई। शाम के समय पार्श्वनाथ भगवान की आरती की गई। उसके पश्चात दिल्ली से आए भजन गायक आर्यन जैन के द्वारा एक शाम पारस बाबा के नाम का आयोजन किया गया। जिसमें भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, महामंत्री निपुण जैन, अभिषेक जैन, अमित जैन, अतुल जैन, अनुराग जैन, प्रदीप जैन, विपुल जैन,अरविंद जैन, विशु जैन, अर्पित जैन, आर्जव जैन,दुर्गेश जैन,सचिन जैन,पुनीत जैन,अरिहंत जैन,राहुल जैन सहित काफी संख्या में समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।