चंपारण की खबर::साइक्लिंग प्रतिभा खोज से होगी अच्छे साइक्लिस्ट की पहचान : कौशल

Breaking news News बिहार


– एकलव्य आवासीय साइक्लिंग केंद्र के लिए सेलेक्शन ट्रायल में विभिन्न विद्यालयों के बालक व बालिकाओं ने लिया भाग


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला खेल प्रशासन एवं पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ के देखरेख में एकलव्य आवासीय साइक्लिंग सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया। स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में आयोजित सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव डॉक्टर कौशल किशोर सिंह, जिला साइक्लिंग संघ के सचिव डॉक्टर अतुल कुमार, स्पोर्ट्स क्लब के सचिव प्रभाकर जायसवाल, बिहार बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव गौरीशंकर व अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव डॉक्टर कौशल सिंह ने कहा कि बिहार में खुलने वाले चार एकलव्य आवासीय साइक्लिंग केंद्र (बालक-बालिका) के लिए खिलाड़ियों का चयन सेलेक्शन ट्रायल के द्वारा किया जाएगा। जिसकी शुरुआत मोतिहारी से  हुई है। सूबे में साइक्लिंग के क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा को चिन्हित करने के लिए  सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साइक्लिंग प्रतिभा खोज एक बेहतर प्रक्रिया है जिसके माध्यम से अच्छे साइक्लिस्ट की पहचान की जा सकती है। प्रतिभा खोज के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत राज्य में खुलने वाली चार एकलव्य आवासीय साइक्लिंग प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा‌। इस योजना के तहत आवासन, भोजन और पढ़ाई की सुविधा निशुल्क राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। सम्बोधित करते हुए जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार ने कहा कि ट्रायल के माध्यम से अच्छे बच्चे सामने आएंगे जो प्रशिक्षण के माध्यम से बेहतर खिलाड़ी के रूप में उभरेंगे। सम्बोधित करते हुए स्पोर्ट्स क्लब के सचिव प्रभाकर जायसवाल ने कहा कि एकलव्य आवासीय केंद्र के लिए बेहतर बच्चों को सामने लाने के लिए सेलेक्शन ट्रायल एक बेहतर प्रक्रिया है। इसे सही से पूरा करके अच्छे बच्चों को सामने लाया जा सकेगा। इसके बाद शारीरिक मापदंड आधारित सेलेक्शन प्रक्रिया की शुरुआत हुई. जिसके तहत रनिंग, वर्टिकल जम्प और ब्रॉडगेज जम्प में बच्चों ने भाग लिया. बालक वर्ग में 1600 मीटर दौड़ और बालिकाओं ने 800 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया। स्टेट सेलेक्टर टीम के सदस्यों में साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के चीफ कोच अभय कुमार लूईस और सीनियर साइक्लिस्ट श्याम कुमार शामिल थे। मौके पर जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, संयुक्त सचिव अशोक मेहरा, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा, जिला खेल कार्यालय के कर्मी मोहम्मद मोबशिर, रमेश कुमार व शारीरिक शिक्षकों में शैलेन्द्र मिश्र बाबा, अरविंद कुमार, भानू प्रकाश, रश्मि कुमारी, अदिति सिंह, अरुण गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।