बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं किसान।

Breaking news News बिहार


दो माह से ट्रांसफार्मर खराब रहने के फलस्वरूप धान की नहीं हो पा रही है रोपनी ।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी – प्र॑खड क्षेत्र के ग्राम खजूर बना के किसान बिजली के अभाव में धान की रोपनी भी नहीं कर पा रहे हैं।
किसान रामध्यान यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि हमारे गांव के उत्तर में स्थित ट्रांसफार्मर ‌दो माह पूर्व जल गया था। हमलोग बिजली विभाग में लिखित आवेदन देकर ट्रांसफार्मर लगाने हेतु आग्रह किया था।पर॑तु अभी तक बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है।
किसानों ने बताया कि ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से खेती के कार्य में बाधा उत्पन्न हो गया है। बिजली के अभाव में धान के बिचड़ा भी सुख गया है, किसी तरह धान की बिचड़ा बचा भी है,तो रोपनी के कार्य भी बाधित हो रहा है।बर्षा कम होने के फलस्वरूप धान की रोपाई नहीं हो रहा है। किसानों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि तत्काल रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र ग्राम खजूर बना में जला हुआ ट्रांसफार्मर को बदलने का प्रयास किया जाय।