चंदौली जिला अधिकारी का औपचारिक निरीक्षण गुरैनी धानापुर करनाल पंप

Breaking news News उत्तरप्रदेश




श्री राम तिवारी की रिपोर्ट चंदौली से

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के अंतर्गत सिंचाई विभाग का आए दिन मुद्दा विधानसभा तक उठना रहता है लेकिन चंदौली जिला के एक युवा की हुंकार पर जनपद के सिंचाई विभाग पर विशेष ध्यान देना अधिकारी को मजबूरी हो गई युवा की दहाड़ जनता की पुकार चंदौली जिला धान का कटोरा कहे जाने वाला पंडित कमलापति त्रिपाठी के नेतृत्व में सिंचाई विभाग सबसे बड़ी लापरवाही बनाकर के रह गई है सिंचाई विभाग के किसानों तक पानी नहीं मिल पाता था लेकिन किसानों की पानी को लेकर के और पीडब्ल्यूडी विभाग को लेकर के रोडवेज विभाग को लेकर के विगत कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करते हुए वहीं पर सिंचाई मंत्री से भी मुलाकात किया गया जब मंत्रालय में आवेदन दिया गया तो उसके बाद सिंचाई विभाग के सभी अधिकारी हरकत में आए एवं सभी विभागों में एक बार हड़कंप मच गया और तत्कालीन सभी विभाग अपने आप को सुधारने में और सुधारने की कोशिश कर रहे थे वहीं पर किसानों की नर्सरी तक पानी न पहुंचने के बाद इस सबसे बड़ी सिंचाई विभाग की लापरवाही और नल विभाग का लापरवाही कहा जाता था किसानों के नर्सरी तक पानी न पहुंचने में जनपद की कुछ विभिन्न छोटे स्तर के अधिकारियों का भी हाथ था लेकिन जब राजनीतिक विधानसभा तक पहुंची तब यह मामला पूरा प्रकाशित किया गया और रोडवेज विभाग से लेकर के सिंचाई विभाग स्वास्थ्य विभाग हर तरफ से शोरूम होने शुरू हो गया कुछ लेखक कारों के सिद्धांतों पर यह पूरा मामला प्रकाशित किया गया और इसको पूर्ण रूप से आगे बढ़ाया गया जो कि विगत कुछ दिन पहले श्री राम तिवारी के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री को आवेदन दिया गया था और इसके बाद यह मामला पूरा प्रकाशित हुआ मंगलवार सिंचाई विभाग के तमाम पदाधिकारी से बात हुई और इस बात पर नर्सरी तक पानी पहुंचाने की बात कहेंगे अगर नर्सरी तक पानी और किसानों तक पानी नहीं पहुंचा तो आगे लोकसभा तक मामला पहुंचा जा सकता है