जहानाबाद में बिहार राज्य प॑जा कुश्ती प्रतियोगिता 2024 का किया गया आयोजन।

Breaking news News बिहार



प्रतियोगिता समापन के उपरांत विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर किया गया सम्मानित।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट


जहानाबाद – जिले में बिहार राज्य जूनियर पंजा कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता 20240 में 23 जिलों से आए पंजा कुश्ती के खिलाड़ियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के समापन के उपरांत पंजा कुश्ती चैंपियनशिप के विजेता को पदक और नगद राशि से सम्मानित किया गया। चैंपियनशिप में बिहार के युवाओं ने अपना बाजू का दम दिखाते हुए मेडल और कैश प्राइज जीता। जिले के पाठक टोली मोहल्ला स्थित डेविस द जिम में पंजा कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन बिहार पंजा कुश्ती के सचिव विक्रम कुमार, भाजपा नेता धीरेन्द्र सिंह, चैंपियन जिम के संचालक विनय कुमार, चंदन कुमार के द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया ।चैंपियनशिप में बिहार के 23 जिलों से 250 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए। बिहार पंजा कुश्ती डेविस जिम के द्वारा बिहार जूनियर पंजा कुश्ती का आयोजन किया गया ।चैंपियनशिप को 7 वर्ग में किया गया ।45 किलो वर्ग में पहला स्थान पर विवेक कुमार दरभंगा ,दूसरा स्थान अभिषेक कुमार गया , एवं तृतीय स्थान उज्ज्वला अंश मधुबनी रहे ।50 किलो वर्ग में प्रथम स्थान समीर खान पटना, दूसरा स्थान नीरज कुमार गया , एवं तृतीय स्थान समीर पटना ने जीता। वही 55 किलो वर्ग में पहला स्थान मोहम्मद उमर आरा ,दुसरा स्थान हरि ओम आरा , एवं तृतीय स्थान मोहम्मद एजाज जहानाबाद रहा। 60 किलो वर्ग में पहला स्थान रियाज खान पटना, दूसरा स्थान पवन कुमार पटना, तृतीय स्थान मोहम्मद जैद खान पटना ने जीता। वही 70 किलो वर्ग में पहला स्थान असद खान पटना, एवं दुसरे स्थान पर समर सिंह सिवान रहे ।80 किलो वर्ग में पहला स्थान उत्पल सिंह छपरा, दूसरा स्थान मंच खान पटना, एवं तीसरा स्थान शशि भूषण जहानाबाद ने जीता। वही सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने ग्रुप में गोल्ड सिल्वर और ब्राउन मेटल प्राप्त किया। मुख्य रेफरी की भूमिका में चंदन कुमार ,नीतीश कुमार ,साहिल राज ,सूरज कुमार, और कुंदन कुमार ने अपनाया दयित्व निभाई। चैंपियनशिप में जितने वाले खिलाडियों को पदक और नगद राशि दी गई ।इस चैंपियनशिप में विजेताओं को भारतीय पंजा कुश्ती महासंघ के तहत आगमी 1 अगस्त से 5 अगस्त 2024 तक छत्तीसगढ़ रायपुर में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में खेलने का अवसर मिलेगा ।इस चैंपियनशिप के आयोजन कर्ता विक्रम कुमार ने बताया कि बिहार पंजाब कुश्ती खिलाड़ियों को एक नई दिशा देने के मकसद से यह आयोजन किया गया ।इस अभियान से बिहार के युवाओं की प्रतिभा को निखार कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा ।बिहार में इस तरह का आयोजन होने से यहां का युवाओं में इसका क्रेज बढ़ेगा। फिटनेस और पंजा कुश्ती के प्रति लोगों का और रूझान बढ़ेगा।