जहानाबाद की तलवारबाजी खिलाड़ी को प्रतियोगिता से वापस लौटने पर को किया गया भव्य स्वागत।

Uncategorized



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले के तलवार बाजी खिलाड़ी आज दिनांक 1-7-24 को तलवारबाजी राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता 2024-25 खेल कर 1:00 बजे दोहपहर को मखदुमपुर वापस लौटी। मखदुमपुर स्टेशन पर उतरते ही रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा वार्ड संघ अध्यक्ष नगर पंचायत मखदुमपुर, नीरज कुमार वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 15 और बृजेश कुमार पूर्व वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 3 खेल प्रेमी ने सभी खिलाड़ियों को पुष्प माला पहनाकर तथा मुंह मीठा कराकर भव्य स्वागत किया। साथ ही मखदुमपुर की जनता ने भी खुशी जाहिर कर झूम उटे। सभी लोगो ने तलवार बाजी खिलाड़ी को मनोवल बढ़ाते हुए कहा की इस तरह जहानाबाद जिले नाम रोशन करते रहे हम आप के साथ है। वही जहानाबाद तलवारबाजी संघ के सचिव अन्नू शक्ति ने सभी स्वागत करता गण को आदर पूर्वक धन्यवाद दिया और कहा कि हमारे खिलाड़ियों को इस तरह प्यार मिलता रहे तो खिलाड़ी निश्चित ही ऊंचाई चढ़ते रहेंगे। जहानाबाद जिले के खिलाड़ी ने युथ कैटेगरी में मेडल प्राप्त कर जहानाबाद जिले के टीम ने रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जहानाबाद तलवारबाजी टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी,स्वागत और प्यार पाकर झूम उटे।