मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की तैनाती जबरदस्त इंतजाम किया गया
जहानाबाद स॑सदीय क्षेत्र में कुल 51-20% हुआ मतदान।
जहानाबाद – जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस काफी सतर्क रही। जिले के सभी बुथो पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कड़ी व्यवस्था किया गया था। पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह ने भी हो रहे मतदान के दौरान काफी सतर्कता बरतते हुए खुद भी निरिक्षण करते रहे। तथा कही भी असमाजिक तत्व गड़बड़ी न कर बैठे इस पर कड़ी नजर बनाए रखे।
मिली जानकारी के अनुसार ज़िले में छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर शा॑तीपूर्ण ढ॑ग मतदान सम्पन्न हुआ।
वही बताया जाता है जिले में दो गांवों के तीन बुथो को रोड नही तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट वहिष्कार रहा। ग्रामीणों को मानें तो शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सरेया के ग्रामीण ने बुथ न 106 एवं 107 तथा हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिरी अ॑तर्गत ग्राम जगदीश पुर के ग्रामीणों ने वोट का वहिष्कार किया। वही ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार की नजर में हमलोग नहीं है, तो फिर वोट मै क्यों दु। गांव का विकास नहीं तो वोट नहीं।
वही जहानाबाद जिला पदाधिकारी से प्राप्त सुचना के अनुसार स॑सदीय क्षेत्र में 51-20% का मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया।चुकी मतदान के समय भीषण गर्मी तथा गर्म हवा के चलने के फलस्वरूप कुछ मतदाता घर से बाहर नहीं निकल सके।