जिले में पहली बार 4 घंटे के अंदर मिला पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पांच लाख मुआवजा

Breaking news News बिहार



शिवहर / प्रतिनिधि।

शिवहर जिला की इतिहास में आज पहली बार आईएनडीआईए गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल के पहल पर पोस्टमार्टम होने के चार घंटे के अंदर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृतक के परिजनों को दे दी गई है, वहीं कबीर अंत्येष्टि का पैसा भी 3000 नगद मृतक के परिजनों को दिया गया है। वही 5 लाख रुपए मोटर व्हीकल के तहत दुर्घटना में मारे गए मृतक के परिजनों को मुआवजा के आश्वासन पर आंदोलन को समाप्त किया गया है।
बता दें कि नगर परिषद शिवहर वार्ड संख्या एक कोठिया निवासी सुरेश राम के 22 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार की कल तकरीबन 10:00 बजे रात्रि में अज्ञात वाहन के द्वारा कुशहर हाई स्कूल के पास ठोकर मार देने से मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था ।परंतु कल रात से सुबह 10 बजे तक पोस्टमार्टम ना होते देख परिजनों में आक्रोश के माहौल को देखते हुए शिवहर लोकसभा के आईएनडीआईए गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल के पति पूर्व कमिश्नर अरुण कुमार मौके पर पहुंचकर पीड़ितो को सरकारी लाभ दिलाने के लिए डट गए।
पूर्व कमिश्नर ने बताया कि एक तो दुर्घटना में मौत हो गई,मृतक के परिजनों पर विपत्ति आ गई है। इन्हें सरकारी लाभ स-समय मिलना ही चाहिए। उन्होंने मोटर व्हीकल दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए तुरंत पोस्टमार्टम कराने ,रिपोर्ट लेने तथा सरकारी लाभ लेने के लिए धरने पर बैठ गए।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद राहिल, शिवहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जब किसी भी सर्जन डॉक्टर त्रिलोकी नाथ शर्मा भी पहुंच गए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में बताया कि एक ही पोस्टमार्टम कटर शंकर का लड़का है जो सीतामढ़ी एवं शिवहर में काम करता है। वही बताया कि राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन के आलोक में अंचलाधिकारी शिवहर के द्वारा डीटीओ को रिपोर्ट कर दिया गया है। दलितों के इस दुखद घटना पर पूर्व कमिश्नर अरुण कुमार के पहल पर अम्बेडकर के अनुयायियों ने जय भीम के नारे से किया व्यवस्था परिवर्तन। अब शिवहर में संविधान का व्यवस्था बदली। मौके पर समाजसेवी संजय संहर्ष सिंह,राम एकबाल राय क्रांति, देवेंद्र राम, चितरंजन राम, आदि मौजूद रहे।