ब्यूरो चीफ सहारनपुर।
जनपद सहारनपुर के ग्राम सबदलपुर में स्थित अर्चना मेमोरियल इंटर कालेज में अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सुंदर चार्ट बनाएं जिनमें रेड क्रॉस के महत्व को समझाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अश्वनी सैनी ने कहा कि छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ ऐसे कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे उनके मानसिक विकास में वृद्धि होती है। इस दौरान सीमा सैनी एवं प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने भी छात्रों को रेड क्रॉस के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान स्कूल के स्टाफ का सहयोग रहा।