चंपारण की खबर::एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं में हुए भिड़ंत की खबरें सुर्खियां बटोर रही

Breaking news बिहार राजनीति

– मीटिंग में आनंद मोहन और विधायक पवन जायसवाल भिड़े, राजद नेताओं में हुई मारपीट



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के शिवहर लोकसभा क्षेत्र में  एनडीए तो कभी इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के प्रचार-प्रसार में लगे कार्यकर्ताओं और नेताओं के आपस में उलझने की गति बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के जदयू उम्मीदवार लवली आनंद को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में बाहूबली पूर्व सांसद आनंद मोहन और ढाका से भाजपा विधायक पावन जायसवाल के बीच खूब नोंक-झोंक की खबर अब जनता जनार्दन के बीच सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं दूसरी ओर राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल के प्रचार-प्रसार के दौरान चिरैया में पूर्व विधायक लछमी नारायण यादव एवं अच्छेलाल यादव के साथ चल रहे कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना भी चहुंओर सुर्खियों में है।
बता दें कि  पहले चरण के चुनाव में मिले निगेटिव इनपुट के बाद बीजेपी नेतृत्व ने अपने पूरी ताकत झोंक दी है। संगठन को एक्टिवेट करने को लेकर जिलों में बीजेपी कोर कमिटी के बैठकों का दौर जारी है। संगठन महामंत्री, क्षेत्रीय़ महामंत्री से लेकर प्रदेश प्रभारी बैठक ले रहे हैं। मीटिंग में भाजपा कार्यकर्ताओं-विधायकों को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल यानी 23 अप्रैल को भाजपा के बड़े नेता कोर कमिटी की बैठक लेने शिवहर के जेडीयू उम्मीदवार के संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे। उस संसदीय क्षेत्र में कोर कमेटी की बैठक के दौरान बाहुबली कहे जाने वाले पूर्व सांसद ने भाजपा के कद्दावर विधायक को तुम कह दिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया। बीजेपी विधायक ने पूर्व सांसद की बोली पर सख्त ऐतराज जताया। कहा कि आप ऐसा नहीं बोल सकते। पहले का जमाना लद गया। आपके इस व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह सब देख बीजेपी संगठन के बड़े नेता मीटिंग में हक्के-बक्के  थे। उनके सामने ही बाहुबली और भाजपा विधायक में जबरदस्त तू-तू मै-मै हुई । बताया जाता है कि विधायक ने साफ कहा कि आपकी ऐसी हरकत रही तो वे चुनाव में जदयू प्रत्याशी का खुलकर विरोध करेंगे। बाहुबली को खुला चैलेंज देकर भाजपा विधायक मीटिंग से निकलने लगे। इसके बाद संगठन के बड़े नेता ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। जेडीयू प्रत्याशी पति को भी समझाने की कोशिश की गई। भाजपा विधायक को भी शांत कराने का प्रयास हुआ। हालांकि समझौते की सारी कोशिश विफल रही है। इस दौरान जेडीयू प्रत्याशी और भाजपा के महामंत्री परेशान दिखे। बाद में भाजपा कोर कमिटी बैठक में जो कुछ हुआ उसे छिपाने की भरपूर कोशिश हुई। लेकिन बात बाहर आ गई। जानकार बताते हैं कि शिवहर संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को बीजेपी कोर कमिटी सह को-ऑडिनेशन की बैठक थी। चूंकि लवली आनंद शिवहर से चुनावी मैदान में हैं, लिहाजा उन्हें भी बुलाया गया था। वे मीटिंग में पहुंची थी। साथ में उनके पति बाहुबली आनंद मोहन भी पहुंचे थे। बताया जाता है कि मीटिंग चल ही रही थी, इसी दौरान आनंद मोहन ने उस संसदीय क्षेत्र के भाजपा विधायक पवन जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए किसी शादी कार्यक्रम में दूसरे प्रत्याशी के साथ की तस्वीर का जिक्र किया. जिस पर विधायक ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि हम आपसे पूछकर शादी में जायेंगे क्या। सामान्य शिष्टाचार भी भूल जाएं ? आप राजद के पूर्व विधायक के साथ बैठें तो ठीक, हम किसी शादी कार्यक्रम में जाएं, जहां हर दल के लोग पहुंचते हैं, वहां की तस्वीर पर आपत्ति है तो ऐसा नहीं चलेगा। बताया जाता है कि आनंद मोहन की तरफ से भाजपा विधायक को तुम कह कर संबोधित किया गया। सूत्र बताते हैं कि आनंद मोहन ने मीटिंग में कहा कि भाजपा अपने आप को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है। यह भी कहा जाता है कि इस दल के कार्यकर्ता अनुशासनित होते हैं, लेकिन ऐसा दिख तो नहीं रहा। उन्होंने भाजपा के कद्दावर विधायक पवन जायसवाल पर चुनाव में विरोध करने का भी आरोप लगा दिया। बस क्या था। विधायक पवन जायसवाल हत्थे से उखड़ गए और आनंद मोहन के ऐसा कहने पर विरोध जताया। कहा कि आप अपनी बात को वापस लीजिए। विधायक तीन लाख लोगों का प्रतिनिधि होता है। जनप्रतिनिधियों को मिला सम्मान और अपमान क्षेत्र की जनता का सम्मान या अपमान होता है। आप किसी को ऐसे अपमानित नहीं कर सकते। इसके बाद भी वे नहीं माने तो विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि जमाना बदल गया है, इसका ख्याल रखिए। आप विधायकों को अपमानित कर खुद को बड़ा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे बारे में आप पता कर लीजिए. जिसके साथ रहते हैं डंके की चोट पर रहते हैं। विरोध भी खुल कर करते हैं। मेरी फितरत में पीठ पीछे प्रहार करना नहीं। जानकार बताते हैं कि आनंद मोहन ने महामंत्री के सामने ही कह दिया कि आने दीजिए 2025 का विस चुनाव तब बता देंगे। इस पर भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने करारा प्रहार करते हुए कहा कि 2025 तो दूर है, अभी 2024 है, यहीं फरिया लीजिए। आनंद मोहन ने कहा कि हमें आपके साथ(पवन जायसवाल) नहीं घूमना है, प्रत्याशी घूमे। कहा जाता है कि इस पर विधायक ने करारा जवाब दिया। कहा कि हमें कुत्ता काटा है जो आपके साथ घुमुंगा, मुझे आपके साथ क्षेत्र भ्रमण कर प्रसिद्धी नहीं पानी है। बताया जाता है कि पिछली बैठक में भाजपा के एक और विधायक लाल बाबू प्रसाद को भी उन्होंने लाल बाबू कह कर संबोधित किया था। जिससे लोग नाराज हुए।
बता दें कि भाजपा ने अपने सहयोगी जदयू के लिए लोस की यह सीट कुर्बान कर दी है। सीटिंग सांसद रमा देवी का पत्ता साफ करा जेडीयू ने यहां से आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को मैदान में उतारा है। वहीं विपक्ष की तरफ से भी बड़ा खेल हुआ है।जिससे नीतीश कुमार के उम्मीदवार के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। राजद ने जेडीयू कैंडिडेट की काट में महिला कैंडिडेट. इतना ही नहीं वैश्य कैंडिडेट दिया है, ताकि भाजपा के कोर वोटरों में सेंधमारी की जा सके। क्यों कि भाजपा के एक निर्णय से सीमावर्ती दो-तीन संसदीय क्षेत्रों में पार्टी के कोर वोटरों (वैश्य) में भारी नाराजगी है। नाराज वैश्य वोटर अगर राजद के साथ आ गए, तब जेडीयू कैंडिडेट के लिए और मुश्किल हो जाएगी। भाजपा की तरफ से सहयोगी दल के उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाने, नाराज कोर वोटरों को मनाने की कोशिश जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को शिवहर संसदीय़ क्षेत्र में बीजेपी की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने, कोर वोटरों की नाराजगी दूर करने व अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी बीच बाहुबली आनंद मोहन और ढाका के भाजपा विधायक पवन जायसवाल में विवाद बढ़ गया, जिससे वैश्यों वोटरों में नाराजगी खत्म होने की बजाय और बढ़ते दिख रही है। अब देखिए कि भाजपा विधायक और जेडीयू कैंडिडेट के बाहुबली के बीच युद्ध विराम होता है या लड़ाई आगे तक खिंचेगी।