*उमेश सहनी मुजफ्फरपुर*
बीती रात मुजफ्फरपुर जिले के चर्चित दुर्गा मन्दिर श्री मातृ उपासना केंद्र बैरिया गोलंबर मुजफ्फरपुर स्थित दुर्गा मंदिर में रात के करीबन 2:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण मंदिर के आगे लगे फाइबर स्ट्रक्चर और सटे चार पूजा सामग्री कि दुकान जलकर पूरी तरह खाक हो गई, चैत्र नवरात्र को लेकर बिजली बत्ती चारों तरफ से सजाया गया था उसी में कहीं कट होने के कारण शॉर्ट सर्किट होने कि आशंका जताई जा रही है, वहां के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत दमकल को फोन किया दमकल आने पर आग को नियंत्रित किया गया तब तक चार दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई, दुकानदारों का लगभग लाखों का नुकसान हुआ जनता एवं ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखाई दे रही है अभी बैरिया ओ. पी.तत्परता दिखाते हुए कैंप कर रही है, बताते चले कि यह मंदिर बहुत ही पुराना है और यहां हर हर दिन हजारों लोगों का ताता लगा रहता है दर्शन करने के लिए,,,अगर दिन में या घटना होती तो काफी नुकसान लोगों को भी होती क्योंकि मंदिर पे विजयदशमी होने के कारण काफी भीड़ थी, दुकान जलने में अशोक शाह जिनकी चाय एवं पूजन सामग्री की दुकान थी, वही दूसरा दुकान विनोद शाह चाय एवं पूजन सामग्री की दुकान, वही बिरजू कुमार के फूल एवं माला फोटो फ्रेमिंग की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई वही चौथी दुकान बबीता देवी की चाय एवं फूल की दुकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है, दुकानदार लोग बहुत ही गरीब है कर्ज ब्याज पे पैसे लेकर दुकान किया करते हैं, अब उन लोगों का घर परिवार का पालन पोषण कैसे होगी इसकी चिंता में रो रो कर बुरा हाल हो गया है,मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्य लोगों से ने बताया कि शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी यह एक आपदा है फिर से पुनः मंदिर का निर्माण बहुत जल्द ही कराया जाएगा हालांकि मंदिर के अंदर मूर्ति एवं रखे सामग्री को कोई नुकसान नहीं पहुंची है फिर भी करीबन 5 लाख की छती मंदिर को हुई है