अरवल जिले के बंसी सोनभद्र सूर्यपुर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगापुर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन के अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाध्या पीका प्रतिभा कुमारी एवं मंच संचालन पत्रकार शह अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्र के द्वारा किया गया जिसका मुख्य अतिथि के रूप में बांसी थाना के थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय रहे इस कार्यक्रम को सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया दिशा निर्देश के अनुसार कराई गई l इसी कार्यक्रम में दीक्षांत समारोह का भी आयोजन की गई जिसमें विद्यालय के प्रांगण में भव्य तरीके से पंडाल लगाकर बच्चों को एवं अभिभावक को समान पूर्वक बिठाकर वन क्लास से लेकर 5 क्लास तक के फर्स्ट सेकंड थर्ड लाइ बच्चों को मेडल, ट्रॉफी एवं कॉपी कलम देखकर पुरस्कृत की गई इस सामान समझ में 75 वर्षीय मगही गायक देहाती जी के द्वारा एक से बढ़कर एक स्वागत गीत शिक्षा गीत एवं सामाजिक गाने से लोगों को मन मोह लिए l पर्यावरण को देखते हुए पर्यावरण को संतुलित करने के लिए विद्यालय में 10 पौधा रोपण का भी कार्यक्रम किया गया विद्यालय के प्रधानाअध्यापिका के द्वारा पौधा को देख-रेख करने के लिए और ठंडक बनाने के लिए पौधारोपण पर विशेष ध्यान आकृष्ट कराई और उन्होंने कहीं की विद्यालय को हरा भरा रखने के लिए पेड़ की अति आवश्यक है जिसे हर पेड़ ऑक्सीजन देता है जीसे हम लोग ग्रहण करते हैं और जो हम लोग कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं वह पेड़ ग्रहण करते हैं और हम लोग जो छोड़ते हैं वह पेड़ ग्रहण करता है इसीलिए मानव एवं पेड़ पौधों दोनों का पारस्परिक संबंध है l वही बच्चों को खेलाने के लिए आने को प्रकार का भी खेल मे रेस आने को प्रकार के खेल भी खिलाया गया हैं