इस मौके पर कालिज प्रशासन की ओर से मेधावी बच्चों को पुरुस्कार देकर मनोबल बढ़ाया।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को क्षेत्र की महिला शिक्षण संस्था सरदार पटेल गोचर कन्या इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में कालिज के वार्षिक परीक्षा परिणाम में कक्षा6की वंशिका ने 91.91 प्रतिशत, कक्षा7 में सबा ने 93.33 प्रतिशत, कक्षा 8 में गुंजन ने 95.75 प्रतिशत, कक्षा 9 में शिविका ने 90 प्रतिशत इसके अलावा कक्षा 11 में रितिका ने 89.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालिज सहित अध्यापिकाओं का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह, कालिज प्रबन्धक वीरेंद्र कुमार व प्रधानाचार्या श्री मति मंजू चौहान ने परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान चौधरी देवराज सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत व लगन से ही सफलता प्राप्त की जाती है। प्रबन्धक वीरेंद्र कुमार ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या श्रीमति मंजू चौहान ने कालिज की अध्यापिकाओं को छात्राओं के शानदार परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान सुनीता, शीलम, सीमा, ललतेश, अनुपमा, नेहा, बालिस्टर, दिग्विजय सिंह आदि का सहयोग रहा।