बाप रे! आग बबूला पत्‍नी ने पति पर चप्पल चला दिया, फिर जो हुआ…

Breaking news

आगरा: एक युवक ने साली के साथ ठुमके लगाए तो मामला पुलिस के पास आ पहुंचा। मामला ठुमके लगाने तक ही सीमित नहीं रहा। छज्जे पर पत्नी खड़ी थी। उसने पति को एक घंटे तक बिना रुके डांस करते देखा तो गुस्से में आ गई। ऊपर से ही चप्पल फेंककर पति में मार दी। शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में दोनों के बीच समझौता कराया गया। समझौते की शर्त ये है कि पति उसकी बहन से फोन पर बात नहीं करेगा। युवक कागारौल क्षेत्र का निवासी है। मथुरा निवासी युवती से 2012 में शादी हुई थी। एक बच्चा भी है। ससुराल में शादी थी। पत्नी मथुरा गई हुई थी। पति भी वहां पहुंचा। डांस हुआ तो पति मर्यादा भूल गया। ऐसा डांस किया कि बवाल हो गया। पत्नी ने गुस्से में पति को सबके सामने चप्पल मार दी। पति को लगा उसकी बेइज्जती हो गई। वह वहां से लौट आया। पत्नी भी मायके में ही रुक गई। यह मामला पुलिस के पास आया।