जिले के बोचहाँ विधानसभा क्षेत्र मे तीन अलग अलग जगहों पर तीन नये पुल का सांसद अजय निषाद ने किया शिलान्यास इस दरमियाँ बोचहाँ विधायक अमर पासवान सहित बीजेपी और राजद के सैकड़ो नेता एवम कार्यकरता रहे उपस्थित

Breaking news

मुज़फ़्फ़रपुर के लोकप्रिय सांसद अजय निषाद गुरुवार को बोचहाँ विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग जगहो पर वर्षो से जर्जर स्थिति के पुल की मार झेल रहे लोगो को बड़ी सौगात दी है पुरा मामला आपको बताते चलूँ की जिले के बोचहाँ विधानसभा क्षेत्र का है जहाँ भुताने चौक से भूसाहीं NH 57 को जोड़ने वाली सड़क मे भुसाहीं चौक से महज आधा किमी उत्तर बने आरसिडी पुल जर्जर स्थिति मे हैं जहाँ अक्सर लोग गिर पर जाते थे उस से उन्हे काफी चोटें आती थी कई लोगो की वहाँ पर जान भी जा चुकी है जिसको लेकर लोगो ने पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के समय जनप्रतिनिधि से शिकायत की थी उसके बाद जीतने के बाद सांसद अजय निषाद और बोचहाँ विधायक अमर पासवान उस वादे पर खड़े उतरे और आज पीएमजीएसवाई योजना के तहत इस पुल का निर्माण कार्य शुरू कराने से पूर्व शिलान्यास कार्यक्रम कर लोगो को बड़ी सौगात दी है वहीं ऐसे ही दो अन्य सड़क जो इसी विधान सभा और संसदीय क्षेत्र के ही आथर धोबी टोला मे ही दो पुल का शिलान्यास कर सांसद अजय निषाद और गरिमायी उपस्थिति विधायक अमर पासवान के नेतृत्व मे विधिवत रूप से फीता काट कर किया गया इस दरमियाँ बीजेपी और राजद के नेता एवम कार्यक्रर्ता ने उक्त दोनों लोगो को शॉल एवम बुके देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सांसद अजय निषाद ने बताया की जिस प्रकार जनता ने हम पर दुबारा विश्वाश जताया और मुझे अपने क्षेत्र का सांसद बनाया और चुनावी समय मे जहाँ जहाँ लोगो ने अपनी अपनी समस्याए बताई थी आज हमलोग उस्पर खड़ा उतरने की कोशिश कर रहे हैं एक दिन मे जिस प्रकार एक ही संसदीय क्षेत्र मे एक ही विधानसभा क्षेत्र मे तीन तीन पुल जो जर्जर स्थिति मे थी उस को हमलोग चिंहित कर बनवाने का संकल्प लिए है

इस तीनो पुल के बन जाने से लगभग लाखों लोगो को बड़ी सौगात मिलेगी जिसका आज हमलोग शिलान्यास कार्यक्रम कर रहे हैं तो वहीं बोचहाँ विधायक अमर पासवान ने बताया की सर्वप्रथम तो हम माननीय प्रधानमंत्री और बिहार के मुखिया का आभार प्रकट करना चाहते हैं जिन्होंने हमारे क्षेत्र के सर्वांगिण विकास के लिये इतना बड़ा प्रोजेक्ट करवा रहे हैं साथ ही हम सांसद अजय निषाद जी का भी आभार प्रकट कर रहे हैं की इन्होंने भी काफी मेहनत मुशक्कत कर हमारे ही क्षेत्र मे एक ही दिनों मे तीन तीन पुल का शिलान्यास किये हैं और इस क्षेत्र के लोगो को बड़ी सौगात दी है साथ ही उन्होंने यह भी कहा की वर्षो से इस पुल के निर्माण कार्य के लिए क्षेत्र की जनता हमलोगों से प्रश्न किया करती थी जिसे हमने भी कई बार सदन मे आवाज़ उठाई थी तो काफी आज खुशी हो रही है इस शिलान्यास कार्यक्रम होने से इस अवसर पर पर बीजेपी प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल यादव, बीजेपी लोक सभा सह संयोजक आदर्श कुमार, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रमाकांत सहनी, नंद लाल रॉय, विकाउ रॉय, संतोष चौधरी, अर्जुन झा, निरंजन कुमार सहित बीजेपी और राजद के नेता एवम कार्यक्रता सहित काफी संख्या मे मौके पर लोग मौजूद थे।
राशिद रेज़ा की रिपोर्ट