
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर अपराध की रोकथाम व वारंटी/ वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़ रूचि गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वारंटी अभियुक्त रामकुमार पुत्र सहीराम निवासी रामपुर मनिहारान को सम्बन्धित अपराध धारा 364/302/34 चलानी थाना मंडी सहारनपुर को मौहल्ला कड़छ ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। बता दें कि वांछित अभियुक्त रामकुमार उपरोक्त माननीय न्यायालय से जमानत प्राप्त कर वर्ष 2007 से फरार चल रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया है।
