
रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/दीपावली पर्व के मौके पर मदरलैंड पब्लिक स्कूल में दीपावली का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में बच्चों ने आकर्षक यन्त्र प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रामपुर मनिहारान
शनिवार को मदरलैंड पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़ कर विभिन्न प्रदर्शनी प्रस्तुत की। जिसके मुख्य आकर्षण विज्ञान प्रदर्शनी ,सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी ,कंप्यूटर प्रदर्शनी, गणित प्रदर्शनी ,क्राफ्ट प्रदर्शनी और रंगोली आदि रहे। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थीयों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों व अभिभावकों को आश्चर्यचकित कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा ने भी बच्चों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों उनके द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर सत्य संयम भूर्यान, चेयरपर्सन श्वेता सैनी व प्रधानाचार्या डॉ शालू कुमारी सहित सभी ने बच्चों को दीपावली की बधाई देते हुए उनके कला कौशल की प्रशंसा की। तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दीपावली पर्व के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि आप सभी दीपक की तरह चारों ओर अपने ज्ञान, संस्कारों व कार्यों से समाज में शिक्षा की रोशनी फैलाए ।कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रशासन की ओर से सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। इस दौरान डाक्टर शालू कुमारी ने कहा कि स्कूल में इस तरह के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में सामाजिक, भारतीय संस्कृति व धार्मिक संस्कारों को जागरूक करना है। कार्यक्रम में सभी अध्यापक अध्यापिकाओं व स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा।
