
बता दें कि माँ शाकुम्भरी देवी की पैदल यात्रा का धूमधाम से शुभारंभ हो गया है। जिसके चलते कस्बे के विभिन्न मौहल्लों व क्षेत्र से भवानी ग्रुप, महाकाली ग्रुप, एकता ग्रुप व महाकाल ग्रुप के श्रद्धालु जन आकर्षक झांकियों और बैंड बाजों के साथ महामायी का गुणगान करते हुए माँ शाकुम्भरी देवी के दर्शनों के लिए पैदल यात्रा पर रवाना हुए। इस अवसर पर महाकाली ग्रुप की यात्रा का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख नक्षत्र पँवार ने जबकि भवानी ग्रुप की यात्रा का दक्ष सैनी ने फीता काटकर किया। पदयात्रा में महिलाएं व पुरूष महामायी का गुणगान करते हुए चल रहे थे जबकि बैंड बाजे धार्मिक धुनें बजाकर वातावरण को धर्ममय बना रहे थे। यात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह जगह भव्य स्वागत किया। इस दौरान मनीष पँवार, नितिन पँवार, अनुज प्रधान, अंकित पँवार, प्रधान अनुज भवानी, दिनेश सैनी, राजीव सैनी, अमित सैनी आदि सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।