उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान में नवरात्रि के अवसर पर कुट्टू के आटे की मिलावट के खिलाफ खाद्य विभाग ने विशेष चैकिंग अभियान चलाया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

एसडीएम श्रेता पांडे के नेतृत्व में टीम ने पीठ बाजार में स्थित दो दुकानों पर छापेमारी की और कुट्टू के आटे के सैम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा। टीम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वे अपनी दुकानों को बंद कर फरार हो गए। इस दौरान एसडीएम ने आम जनता को कुट्टू के आटे की प्रमाणिकता की पुष्टि के बाद ही सेवन करने की सलाह दी और दुकानदारों को नकली आटा न बेचने की हिदायत दी। उन्होंने जनता को ऐसे खाद्य पदार्थों से सचेत रहने का संदेश दिया है।