चंपारण की खबर::सुगौली एचपीसीएल में 42 लाख क्विंटल पेराई का लक्ष्य, कहा, गन्ना उद्योग को मिलेगी नई ऊंचाई, सीबीजी प्लांट की भी तैयारी

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।


जिले के सुगौली एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड में रविवार को बिहार सरकार के ईखायुक्त अनिल कुमार झा ने महत्वपूर्ण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इकाई के विस्तार और भविष्य की योजनाओं पर गहन चर्चा की।इकाई के महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 के लिए 42 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है। जिसे 130-135 दिनों में पूरा किया जाएगा। मिल पूरी क्षमता से कार्यरत है और किसानों को समय पर भुगतान किया जा रहा है।किसानों के लिए यह इकाई वरदान साबित हो रही है। समय पर पेराई कार्य शुरू होने से किसान अपना खूंटी गन्ना काटकर मिल में आपूर्ति कर पा रहे हैं। इससे खेत समय पर खाली हो जाते हैं और किसान आलू, दलहन, तिलहन जैसी अन्य फसलों की खेती कर पा रहे हैं। ईखायुक्त ने इकाई के केन यार्ड और मिल संयंत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इकाई की पेराई क्षमता बढ़ाने के लिए उच्च प्रबंधन से वार्ता करने का आश्वासन दिया। साथ ही, पर्यावरण के अनुकूल कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र स्थापित करने की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने का भी आश्वासन दिया गया। इस दौरान सहायक ईखायुक्त बेदब्रत कुमार और ईख पदाधिकारी राहुल कुमार भी मौजूद रहे।