उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान गोचर महाविद्यालय में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के समापन के मौके पर अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह ने खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गोचर महाविद्यालय में आयोजित माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ओमकार सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह ने कहा कि छात्र छात्राएं शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी सहभागिता करें क्योंकि खेल से मनुष्य का तन व मन स्वस्थ रहता है और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के अवसर भी उपलब्ध होते हैं। ल
कालिज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ओमकार सिंह ने खिलाड़ियों को शुभाशीष देते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल को सदैव खेल की भावना से ही खेलें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की ओर से प्रति वर्ष विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है और जिसमें खिलाड़ियों को उचित सम्मान के साथ प्रोत्साहित किया जाता है। प्रतियोगिता में एसडी कालिज मुजफ्फरनगर, श्री राम कालिज मुजफ्फरनगर, आई पीएस कालिज गंगोह सहित गोचर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिनमें से विश्वविद्यालय की टीम का आल इंडिया प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। इस दौरान क्रीड़ा अधिकारी डॉ आलोक पांडे, डॉ बालेन्द्र सिंह, डॉ केपी सिंह, डॉ जयकुमार, डॉ अनुज कुमार, डॉ अखिलेश कुमार, सचिन कुमार,आदित्य कुमार, मनोज कुमार,नकलीराम, रोहित कैसले,प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।