
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता के रीजन-2 के ग्रुप -बी का फ्रेंडली फाइनल मैच पूर्वी चम्पारण फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में न्यू एलेवेन स्टार फुटबॉल क्लब अरेराज के महंत शिवशंकर गिरी डिग्री कॉलेज ग्राउंड खेला गया। जिसके प्रायोजक कांग्रेस जिलाध्यक्ष इं शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय रहे । जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एस0एम0 मोईनुल हक ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 72 वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता के रीजन-2 के ग्रुप -बी का फ्रेंडली फाइनल मैच पूर्वी चम्पारण फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में न्यू एलेवेन स्टार फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। आज प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर बनाम बीएसएसए के बीच फाइनल मैच खेला गया। बीएसएसएस ने मुजफ्फरपुर को 1-0 से पराजित किया। आज खेल के 31 वे मिनट पर बीएसएसएस के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 रितेश कुमार ने 1_0 की बढ़त ली, जो मध्यांतर तक कायम रहा। उसके बाद किसी भी टीम ने एक भी गोल नहीं किया। जिसके कारण स्कोर अंत तक 1-0 ही रहा। बता दें कि इस रीजन-2 के ग्रुप-बी का चैंपियन बीएसएसए की टीम रही। वहीं आज फ्रेंडली फाइनल मैच में भी बीएसएसए की टीम ने मुजफ्फरपुर को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह मैच 05. जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक ग्रुप B के लीग मैच में पहला मैच मुजफ्फरपुर से 1-1की बराबरी पर रही। दूसरा मैच 8-0 से सीतामढ़ी को , तीसरा मैच वैशाली को 4-1 से और चौथा मैच शिवहर को 7-0 से पराजित कर ग्रुप में चैंपियन बनी। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच मैच रितेश कुमार को दिया गया। जिसे जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ई. शशिभूषण कुमार उर्फ गप्पू राय और बेस्ट 22 का प्राइज मुजफ्फरपुर के जर्सी नं 21 गोलकीपर, चंदन कुमार को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मंटू दुबे के द्वारा दिया गया। आज मैच में एक मात्र गोल करने वले रितेश कुमार को गप्पू राय ने 1000 मंटू दुबे ने 500 और संतोष कुमार गुप्ता को 500 एवं पप्पू रंजन मिश्रा को 500 रुपया टोटल 2500 रुपया दिया। खेल के 38 वे मिनट पे मुजफ्फरपुर टीम के पप्पू कुमार, एवं 90 वे मिनिट पर अभी कुमार को गलत खेलने के कारण रेफरी नवीन उत्पल के द्वारा पीला कार्ड दिखाया गया। आज के रेफरी दिनेश गुप्ता, नवीन उत्पल, सुनील कुमार, विशाल कुमार थे। ट्रॉफी जीतने वाले टीम को गप्पू राय ने ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार दिया। समापन समारोह की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य बी एन झा ने कहा कि गप्पू राय ने कहा है कि फाइनल राउंड मैच कराने पर जोर दिया है।
