सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान करीब एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड व शीतलहर चलने के बावजूद भी नगर पंचायत ने चौराहों पर अलाव जलाने की कोई व्यवस्था को लेकर अभी तक सुध नहीं ली है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


बता दें कि चार दिन पहले हुई बारिश के बाद मौसम ने भी करवट बदली है जिसके चलते हाड़ कंपाने वाली ठंड के साथ साथ शीतलहर का भी प्रकोप बढ़ गया है। बावजूद इसके नगर पंचायत ने नगर के मुख्य चौराहों सहित गली मोहल्लों में अलाव जलाने की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की है। जबकि गत वर्षों में नगर पंचायत की ओर से राहगीरों व लोगों की सर्दी से सुरक्षा के लिए पहले ही योजना तैयार कर ली जाती थी। लेकिन इस बार नगर पंचायत की ओर से अलाव जलाने की अभी तक कोई व्यवस्था न किये जाने पर प्रश्न चिन्ह लगा है। जबकि जिला प्रशासन ने भी सर्दी व शीतलहर के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए बच्चों के स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है। अब सर्दी से सुरक्षा के लिए क्षेत्र के लोग स्वयं ही अलाव जलाकर सर्दी से सुरक्षा कर रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से कस्बे में चौराहों व गली मोहल्लों में शीघ्र ही अलाव जलाने की व्यवस्था करवाने की मांग की है।