सहारनपुर/उप्र रामपुर मनिहारानविद्युत विभाग की ने नगर में संघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 15 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी और लाखों रुपए राजस्व वसूल किया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



बुधवार को मुख्य अभियंता वितरण पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम सहारनपुर एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड के निर्देश पर विधुत विभाग की टीम ने 33/11 केवी विद्युत केंद्र के अंतर्गत सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान नगर में लगभग 15 स्थानों पर विद्युत चोरी पाए जाने पर एफआईआर की कार्यवाही की गई एवं 22 विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया धनराशि 08.05 लाख के संयोजन को विच्छेद एवं बकायादार उपभोक्ताओं से 01.12 लाख की राजस्व वसूली की गई। अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संघन विद्युत चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा कोई भी व्यक्ति विद्युत चोरी न करें एवं अपने बकाया बिल को समय पर अदा करें । यदि कोई व्यक्ति विद्युत चोरी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। विद्युत चेकिंग अभियान में अधिशासी अभियंता विजय कुमार, उपखंड अधिकारी मदनपाल सिंह, टीजीटू सुनील कुमार एवं संविदा लाइनमैन तौफीक उमर सहित अन्य कर्मचारी टीम में शामिल रहे।