जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी – जिले में आग से बचाव को लेकर अग्नि शमन विभाग द्वारा गांव तथा स्कूलों में जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को आग लगने पर कैसे सुरक्षित बचें इसके लिए जिला प्रशासन तथा अग्नि शमन कर्मी द्वारा आम आवाम को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम कसवां में बाल विद्या निकेतन में छात्र एवं छात्राओं तथा शिक्षकों को आग से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान के तहत अग्नि शमन कर्मी सन्नी राज ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
वही उन्होंने बच्चों को बताने का प्रयास किया कि आप सभी अपने अपने अभिभावकों को या आस पास के लोगों को आग से सचेत रहने की हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता है। वही उन्होंने बताया कि प्रायः देखा जाता है कि घरों में गैस सिलेंडर से आग लगने की वजह ज्यादा होती है। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि खाना बनाने के समय हमेशा बाल्टी या किसी बड़े बर्तन में पानी हमेशा रखें। वही आग लगने पर तत्काल 112, तथा 101 पर डायल कर सुचित करे ताकि समय पर अग्नि शमन पहुंच, आग पर काबू पाने में सक्षम हो सके। साथ ही साथ आप सभी बच्चों का भी ध्यान रहे कि अपने अपने आस पास के लोगों को भी डायल न की जानकारी अवश्य दें।
वही चलाया जा रहा जागरुकता अभियान के समय विद्यालय के सभी शिक्षक, गणमान्य लोग तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।