सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान राष्ट्रीय बजरंग दल ने आयोजित बैठक में हनुमान चालीसा केन्द्र की स्थापना कर ग्रामीणों को इसे संचालित करने का संकल्प दिलाया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में संगठन का विस्तार किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


राष्ट्रीय बजरंग दल ने नकुड ब्लॉक के गांव इस्लामनगर एवं जफरपुर रानियाली में संगठन विस्तार के लिए बैठक का आयोजन शिव मन्दिर प्रांगण किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष पंकज लोधी ने कहा कि हमें हिंदुत्व की रक्षा के लिए धर्म परिवर्तन को रोकना होगा और नए युवाओं को अपने धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आना ही होगा। दोनों गांव में हनुमान चालीसा केंद्र की स्थापना भी की गई एवं सभी गांव वासियों को प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा केंद्र को संचालित करने का संकल्प दिलाया गया। जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय सैनी ने कहा कि हनुमान चालीसा केंद्र में आने पर सभी भक्तजनो के पारस्परिक संबंधों में मधुरता आएगी एवं हिंदुत्व को बल मिलेगा। संगठन को गति देने के लिए संगठन का विस्तार भी किया गया और दोनों गांव की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस्लामनगर में हनुमान चालीसा केंद्र प्रभारी विकास सैनी एवं जफरपुर रानियाली में अजय को बनाया गया।


इस्लामनगर ग्राम अध्यक्ष संजू व ग्राम महामंत्री शिवम, ग्राम उपाध्यक्ष अभिनव, ग्राम उपाध्यक्ष प्रियांशु, जॉनी, हनुमान चालीसा सह प्रभारी
तरुण, ग्राम गोरक्षा प्रमुख आर्य, ग्राम मंत्री आदित्य, ग्राम गौ रक्षा प्रमुख नितिन, ग्राम उपाध्यक्ष दीपक, शिवम ग्राम मंत्री एवं ग्राम मीडिया प्रभारी इस्लाम नगर बनाए गए। जबकि
जफरपुर रानियाली ग्राम अध्यक्ष विजय कुमार,
शिवकुमार ग्राम महामंत्री, रवि कुमार ग्राम उपाध्यक्ष, बीजेपी ग्राम उपाध्यक्ष अजय, ग्राम मंत्री जगत सिंह, ग्राम मंत्री यश सैनी, गोरक्षा प्रमुख निशु, गोरक्षा प्रमुख सोमपाल, हनुमान चालीसा केंद्र सह प्रभारी सागर, मीडिया प्रभारी बनाए गए। सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लेते हुए कहा कि हम हिंदू की रक्षा के लिए तन मन धन से 24 घंटे तैयार रहेंगे। इस दौरान पंकज लोधी जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल,
डॉ अजय सैनी जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल,अंकित बजरंगी जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल,संदीप हिंदू ब्लॉक अध्यक्ष नकुड,
सत्यवीर ठाकुर नगर अध्यक्ष रामपुर मनिहारान उपस्थित रहे।