रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में पहुँचे ठेकेदार को देख आउटसोर्सिंग ठेका सफाई कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आक्रोशित हुए सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार अमित कुमार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी करते हुए उसे बंधक बना लिया और वहीं धरने पर बैठ गए। सफाई कर्मचारियों का आरोप था कि पिछले कई वर्षों से ठेकेदार अमित कुमार सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रहा है। आरोप है कि मिली भगत के चलते ठेकेदार ने कई कर्मचारियों के एकाउंट डिएक्टिवेट करा दिए। आर्थिक तंगी से निपटने के लिए सरकार सफाई कर्मचारियों को पीएफ के रूप में मदद करती है। सफाई कर्मचारियों के पीएफ पर भी होल्ड लगा है। जिससे ठेका सफाई कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसी के यहाँ शादी है तो किसी के यहां कोई बीमार है लेकिन पैसा न होने से उन्हें आर्थिक का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार पर ठेका सफाई कर्मचारियों का फोन रिसीव न करने का भी आरोप है। समस्याओं से आक्रोशित हुए कर्मचारियों ने समस्याओं के शीघ्र समाधान की माँग की है।वहीं इस मामले में ठेकेदार अमित कुमार का कहना है कि सफाई कर्मचारियों के पीएफ पर ऊपर से ही होल्ड लगा है। इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। ठेकेदार के लाख समझाने के बावजूद सफाई कर्मचारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। खबर लिखे जाने तक धरना जारी था। इस दौरान अमन बाल्मीकि,रोहित,सुरेंद्र,अनिल कुमार, दारा सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।