सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानपुलिस ने मात्र 24 घण्टे में स्कूटी लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को लूटी गई स्कूटी व एक बाइक के साथ गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गौरतलब है कि ऑफिसर कॉलोनी थाना सदर बाज़ार सहारनपुर निवासी अमन कुमार पुत्र सियाराम ने पुलिस को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्कूटी लूटने की तहरीर देकर कार्रवाही की माँग की थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए शीघ्र घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे में जुट गई थी।पुलिस की मेहनत रंग लाई और मात्र 24 घण्टे में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने एसएसआई विनय शर्मा,एसआई मुकेश शर्मा,एसआई प्रवीण कुमार व कॉन्स्टेबल हरवेंद्र सिंह के साथ मुखबिर की सूचना पर जाँच में प्रकाश में आए आशुतोष पुत्र ऋषिपाल, शुभम पुत्र सेहतपाल, सीटू पुत्र नरेंद्र उर्फ रीटू निवासीगण ग्राम देहरी थाना रामपुर मनिहारान को लूटी गई स्कूटी व घटना में इस्तेमाल की गई एक बाइक के साथ भांकला रेलवे अंडरपास के निकट से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्हें पैसों की सख़्त ज़रूरत थी इसलिए योजना बनाकर उन्हें स्कूटी लूटी थी।आवश्यक कार्यवाही के बाद तीनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।