पूर्व जिला पार्षद ने अरवल जिला पंचायती राज पदाधिकारी पर लगाया गम्भीर आरोप।

Breaking news

मामला 15 वीं वित आयोग की कार्य में बकाया राशि का भुगतान में बाधक बन रहे डी पी आर ओ।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -से -पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस बयान में कहा कि जिला परिषद् अरवल के क्षेत्र करपी भाग एक में वित्तीय वर्ष 2020- 21 की 15वी वित आयोग की राशि से कुछ विकाशनात्मक योजनाएं का कार्य संपन हुआ था, लेकिन इस योजनाएं में आज तक श्रमिकों को मजदूरी का पैसा नही मिला है और नही इस योजनाएं में जो भेंडर सामाग्री उपल्ब्ध कराएं थे, उनको भी पैसा का भुगतान नहीं किया गया है, ताजा हालात में जिला परिषद् के अपर मुख्य पदाधिकरी सह जिला पंचायती पदाधिकारी विनोद कुमार बाधक बने हुए हैं।
ज्ञात हो कि मेरे जिला परिषद् सद्स्य रहते सन् 2020- 21 में 15वी वित आयोग की राशि से विभिन्न योजनाएं स्वीकृत प्रदान किया गया था, जिसका ज्ञापांक 100 दिनांक 31/03/2021 हैं। कार्य संपन्न हुए दो साल गुजर गए लेकिन दो योजनाएं में श्रमिकों और भेंडर को पैसे का भूगतान नही हुआ है, संकेत मिल रहा है की जिला पंचायती राज पदाधिकारी इन योजनाएं भुगतान करने में नजराना चाह रहे हैं। जिला पदाधिकरी अरवल एवं उपविकाश आयुक्त अरवल से मांग करते हैं की शीध्र श्रमिकों और भेंडर को राशि भुगतान करने की पहल किया जाए।