विजेता टीम को सांसद ने शील्ड देकर किया सम्मानित।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद- जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ईक्किल उच्च बिधालय के खेल के मैदान में फाइनल फुटबॉल मैच में पटना ने जहानाबाद को एक गोल से हराकर शिल्ड पर जमाया कब्जा। खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य प्रखंड के इक्किल गांव में यंग एथलेटिक क्लब के द्वारा रविवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच पटना एवं जहानाबाद के बीच में खेला गया ,जिसमे पटना की टीम ने जहानाबाद के टीम को एक गोल से पराजित कर मैच अपने हाथों में कर लिया।दोनों टीम के बीच जोरदार टक्कर हुई , 80 मिनट के हुए खेल में मध्यांतर तक दोनों टीम बराबर रही, वही खेल के मध्यांतर के बाद एवं खेल समाप्त होने के 6 मिनट पहले पटना टीम के खिलाड़ी ने जहानाबाद के तरफ एक गोल दाग कर विजेता घोषित हुआ।मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना टीम के खिलाड़ी विशाल कुमार को दिया गया।
वही विजेता टीम को पुरस्कार देते हुए जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा की इक्किल गांव के ग्रामीण धन्यवाद के पात्र है ,जो जिले में खेल का बढ़ावा देने के उद्देश्य फुटबॉल मैच आयोजित करते है ।उन्होंने मैच आयोजको ,खिलाड़ियों एवं दर्शकों से क्षमा मांगते हुए कहा कि हम देर से आए हैं इसीलिए मुझे माफ करें ,उन्होंने कहा यहां के खिलाड़ियों को हर संभव मदद करेंगे ।मौके पर मखदुमपुर बीडीओ प्रभाकर सिंह जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ,जिला पार्षद संगीता सिंह, हम नेता रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ,डॉ सुरेंद्र राय समेत हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे, मैच में रेफरी की भूमिका श्रीकांत कुमार, मुस्लिम अंसारी एवं प्रभंजन कुमार ने किया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता बुजुर्ग ग्रामीण सीताराम शर्मा ने किया मौके पर कृष्ण मोहन सिंह ,राजीव कुमार, रवि प्रकाश ,बैजनाथ शर्मा ,सुरेंद्र कुमार ,दीपक कुमार ,शशि रंजन सहित कई ग्रामीण मौजूद रहें।