आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने केवल इतनी सी बात पर ससुराल छोड़कर मायके चली गई कि उसका पति सस्ती लिपस्टिक लेकर आ गया था. महिला को लिपस्टिक पसंद नहीं हुई तो उसने घर में हंगामा शुरू कर दिया. इसको लेकर पति-पत्नी में बहुत झगड़ा हुआ. इसके बाद पत्नी ससुराल छोड़कर मायके चली गई. यह मामला पुलिस तक पहुंच गया। एत्मादपुर थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी दो साल पहले मथुरा निवासी एक युवक के साथ हुई थी. युवक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. युवक की पत्नी ने बताया कि उसका पति कभी भी उसकी पसंद की चीजें नहीं लाता है, हमेशा वह सस्ती चीजें घर पर लेकर आता है।
महिला ने बताया कि उसे महंगा मेकअप पसंद है। महिला ने बताया कि सस्ते मेकअप के चलते उसे अपनी सहेलियों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है. महिला ने पति से अच्छी लिपस्टिक लाने के लिए कहा था, लेकिन उसका पति सस्ती लिपस्टिक लेकर आ गया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. कुछ दिन बाद महिला अपने मायके चली गई. पति ने पत्नी को बुलाने के बहुत प्रयास किए, लेकिन वह नहीं आई. मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पति-पत्नी दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया. बातचीत के बाद महिला ने अपनी पति के सामने शर्तें रख दीं, जिसे बाद में उसके पति ने मान भी लिया. समझौता होने के बाद महिला को उसके पति के साथ घर भेज दिया गया।
उत्तर प्रदेश के आगरा से बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी अपने पति को छोड़ मायके चली गई. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि पति ने उसे सस्ती वाली लिपस्टिक खरीद कर दी थी. पति ने पत्नी को मनाने की बहुत कोशिश की. लेकिन वो नहीं मानी. फिर मामला पुलिस तक जा पहुंचा. दोनों के बीच काउंसलिंग हुई तो पत्नी ने बताया कि उसे ब्रांडेड लिपस्टिक पसंद है. लेकिन पति जो लिपस्टिक खरीद कर लाया था वो महज 30 रुपये की थी. बस इसी बात से परेशान होकर वो मायके चली गई. मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक युवती की शादी दो साल पहले मथुरा निवासी युवक के साथ हुई थी. पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. पत्नी का आरोप है कि पति उसकी पसंद का मेकअप का सामान नहीं लेकर आता. हमेशा सस्ता वाला लाता है. इससे सहेलियां के सामने उसे कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है। इस बात के लिए उसने कई बार पति से बात भी की. फिर एक रोज उसने पति से कहा कि वो उसके लिए ब्रांडेड लिपस्टिक खरीदकर लाए. लेकिन वो उस दिन भी उसके लिए 30 रुपये वाली लिपस्टिक ले आया. बस ये देखते ही पत्नी का माथा ठनक गया. उसने निर्णय लिया कि अब वो पति के साथ नहीं रहेगी. फिर वो अपने बेटे को साथ लेकर मायके आ गई. पिछले एक महीने से वो मायके में ही रह रही है। काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि शनिवार को दानों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. पति ने पत्नी की सभी शर्तें मान लीं, जिसके बाद दोनों के बीच समझौता हो गया. उधर पत्नी ने कहा कि वो बस इसी शर्त पर मायके जा रही है कि अब पति उसे मेकअप का ब्रांडेड सामान खरीदकर देगा. अगर दोबारा उसने ऐसी गलती तो वो फिर से मायके चली जाएगी और फिर मनाने पर भी वापस नहीं आएगी. वहीं, पति ने भी कहा कि अब मैं पत्नी की बात का ध्यान रखूंगा. उसे शिकायत का कोई मौका नहीं दूंगा।