
रामपुर मनिहारान 14 दिसंबर
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और हिंदुओं के दिलों की धड़कन माने जाने वाले डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का अवतरण दिवस (जन्मदिन) ग्राम उमरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ से हुई, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने भक्तिभाव से हिस्सा लिया। इसके पश्चात डॉ. तोगड़िया की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ो कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस विशेष अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संगठन महामंत्री प्रमोद और राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत महामंत्री व सहारनपुर के पालक अधिकारी श्री बृजेश राणा जी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती और धर्म रक्षा के लिए प्रेरित किया।

